प्राधिकरण के पीआरओ गरवाल को सेवानिवृत्ति पर बिदाई, गेहलोत बने नये पीआरओ
(जीएनएस)31 जनवरी, उज्जैन। जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय में विभाग के पीआरओ पवन गरवाल को सेवानिवृत्ति पर समारोहपूर्वक बिदाई दी गई। इसके साथ ही नये पीआरओ प्रवीण गेहलोत को कार्यभार सौंपा गया। विकास प्राधिकरण में 37 साल से सेवा देने के पश्चात श्री गरवाल की बिदाई के अवसर पर आयोजित समारोह में प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद वे आज से नये जीवन की शुरुआत कर रहे