फैसल शेख ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के सभी लड़कों को चैलेंज दिया, हिना खान, दिव्यांका त्रिपाठी और फैसल शेख की एंट्री से नया ट्विस्ट
(GNS),18 कलर्स टीवी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 13 में मेकर्स एक नया ट्विस्ट लेकर आए हैं. इस ट्विस्ट के चलते पिछले सीजन के रनरअप खिलाड़ी, हिना खान, दिव्यांका त्रिपाठी और फैसल शेख ने इस शो में बतौर चैलेंजर एंट्री की है. आपको बता दें, ये तीनों खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड नहीं हैं, बल्कि उन्हें सिर्फ ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल कंटेस्टेंट्स को चैलेंज देना है. यानी