बदलाखोरी की राजनीति ने पंजाब को हाशिए पर धकेला
(जी.एन.एस) ता.04 जालंधर पंजाब के लोगों ने कांग्रेस को दो तिहाई सीटों से इसलिए जिताया था कि वह नशे के कलंक से छुटकारा पाने के साथ-साथ प्रदेश को दोबारा विकास की ऊंचाइयों पर देखना चाहते थे। अकाली-भाजपा के 10 साल के राज में न केवल पंजाब नशे की दलदल में डूब चुका था, बल्कि विकास का पहिया भी थम चुका था, मगर कांग्रेस को सत्ता में लाने के बाद पंजाबियों