बाराबंकी:सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, आठ लोग घायल
(जीएनएस) बाराबंकी। जिले में सोमवारहुई अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हो गये है जहां एक की हालत चिंता जनक बतायी गयी है । लखनऊ -अयोध्या राज मार्ग के राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र में कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गये और इसी दौरान एक पिकप वाहन के खलासी का दब कर मौत हो गई।