बिजली कार्मिकों के घर मीटर को लेकर बड़ी भिड़त की तैयार
लखनऊ। प्रदेश के 95 हजार सेवारत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों के घर पावर कारपोरेशन को मीटर लगाना आसान नही दिख रहा है। अब तक तय राशि में बिजली का उपभोग कर रहे उक्त कार्मिकों को नियामक आयोग का फैसला रास नही आया है ऐसी स्थिति में अब कारपोरेशन और कार्मिकों के बीच भिड़त तय है। मीटर लागने को लेकर बिजली संगठन और यूपी पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन आमने-सामने हैं। कारपोरेशन जहां मीटर