भारतीय सेना को निष्कलंक रखने के लिए दोषी मेजर को कड़ी से कड़ी सजा मिले
समूचे विश्व में भारतीय सेना की एक उजली औए साफ़ सुथरी छबि है। भारतीय सेना के कई जवान विदेश में विशेष कर अशांत देशो में शांति रक्षक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे है लेकिन आज तक कही से ऐसी सिकायत नहीं आई जैसी कश्मीर से मेजर लितुल गोगोई की हरकत से आई। मेजर लितुल ने सेना के नियमो को ताक पर रखकर एक १८ वर्षीय स्थानीय कश्मीरी लड़की