मतदान दलों की वापसी शुरू, पुष्पहारों से किया गया स्वागत
जबलपुर। लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त कराने के बाद मतदान सामग्री जमा करने के लिए पोलिंग पार्टियों का एमएलबी स्कूल पहुंचना प्रारंभ हो गया है । सामग्री वापसी स्थल पर सबसे पहले जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से प्राथमिक प्रशिक्षण बुनियादी शाला स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-229 का मतदान दल पहुंचा । इस मतदान दल की सभी सदस्य महिलायें थीं । इस मतदान केन्द्र को ऑल वीमन बूथ का दर्जा दिया गया