मप्र केेेे जबलुपर में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल
(जीएनएस)19 मार्च, भोपाल। अब ब्रह्मोस मिसाइल का नाम मप्र से भी जुडऩे जा रहा है। हाल ही में ब्रह्मोस प्रबंधन के तकनीकी दल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जबलपुर जिले की बरगी तहसील के ग्राम तिनसा तिनसी के पास भूमि का सर्वे किया है। जहां ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण की तैयारी है। प्रोजेक्ट के लिए 100 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की है। आने वाले समय में यह क्षेत्र सेंट्रल इंडिया