मामला आधार का: क्या सरकार जस्टीस चंद्रचुड की बातो पर गौर फरमायेंगी ?
सुप्रिम कोर्ट द्वारा आधार कार्ड को लेकर एक ऐतिहासिक फैंसला सुनाया गया है। पांच जजो में से एक जज जस्टीस डी. वाय. चंद्रचुडजीने अन्य चार जजो से अलग चलकर अपना फैसला सुनाया है। उन्होने इस बात पर जोर दिया है कि केंद्र सरकार की सभी सेवाओ के लिए आधार को अनिवार्य बनानेसे भारत में जीवन जीना दुष्कर हो सकता है। उनके मत अनुसार पुरा का पूरा आधार कानुन बिन संवैधानिक