मामा ने भांजियों-बहनों को सौंपी शराब दुकान की कमान
(जीएनएस)10 जनवरी, जबलपुर। शराब के विरोध में चलने वाले आंदोलनों का नेतृत्व महिलाएं ही करती हैं। शराब से सबसे अधिक पीडि़त महिलाएं ही होती हैं। लेकिन अब शराब की दुकानों को चलाने का ठेका उन्हें ही दे दिया गया। जिसका विरोध भी कोई और नहीं खुद महिलाएं कर रही हैं। 143 शराब दुकाने जिले भर में शराब परोस रहीं हैं। 51 अंग्रेजी शराब दुकानो में युवाओं के शौक पूरे हो