(जीएनएस)21 सितंबर, नौगांव। नौगांव की ऐतिहासिक रामलीला इस वर्ष अपना 11&वां वर्ष मनाने जा रही है।दिनांक 20 सितंबर से मुकुट पूजन के साथ रामलीला का हुआ आगाज मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई रामलीला में शुभारंभ के मौके पर बिजावर विधायक पुष्पेंद्रनाथ पाठक,पूर्व सांसद जीतेन्द्र सिंह बुंदेला,नगरपालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे सहित रामलीला मंडल के लोग विशेष रूप से मौजूद रहे वुधवार को रामजन्म,देवताओं की पुकार,विस्वामित्र आगमन,ताडक़ा वध हुआ नगर की