(जी.एन.एस) ता 26 शिमला माननीय स्वयं ही विधान का प्रावधान करते हैं तो किसी की क्या मजाल। सरकार ने विधायकों को एक रुपये की लीज पर जमीन दी है। यह जमीन आवास या बसेरा बनाने के लिए दी थी। माननीयों ने यहां कमाई का जरिया ढूंढ लिया। उन्होंने बहुमंजिला भवन बनाकर किराए पर दे दिए। शिमला के साथ लगते हीरानगर क्षेत्र में विधायक आवासीय कालोनी में एक दर्जन भवनों से