मुश्किल है गिर के संभलना…बाहें पसारे तुझको पुकारे तेरा देश….आ अब लौट चले….!
(जी.एन.एस) ता. 21 कश्मीर, भारत का स्वर्ग कश्मीर। हशीन कश्मीर, कश्मिन कश्मीर। हसींन वादियों से भरा कश्मीर। कही घुमने का दिल करे तो चलो चले कश्मीर की ओर। इस खुबसूरत कश्मीर का दिल भारत अब तक क्यों नहीं जित पाया…? अब तक इसलिए क्योंकि यदि हमनें, भारत ने कश्मीरियो का दिल जीता होता तो पुलवामा आतंकी हमला नहीं होता इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता। आज़ादी के बाद