मेक्सिको तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा तूफान रोसा
(जी.एन.एस) ता.03 मेक्सिको मेक्सिको तट को स्पर्श करने के बाद तूफान रोसा कमजोर पड़ने लगा है। अमरीका के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के पश्चिम में स्थित उष्णकटिबंधीय तूफान रोसा की तीव्रता में कमी आई है, लेकिन अभी इसके चलते प्रभावित इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से मौसम खतरनाक बना हुआ है। अमरीकी राष्ट्रीय मौसम सेवा (एसएमएन) ने कहा है कि अगले कुछ घंटे अभी तूफानी बारिश का