मोहरिया का जल संकट जल्द होगा खत्म, बकरीद तक मोहरिया के हर घर में पहुंचेगा पानी
जीएनएस, 7 मई, जबलपुर। सालों से जल संकट से जूझ रहे पूरे मोहरिया क्षेत्र की समस्या जल्द खत्म होगी। आने वाले दो-तीन महिनों के अन्दर नर्मदा जल की निर्बाध सप्लाई यहां भी शुरु हो जाएगी। संजय गांधी वार्ड और मोहरिया क्षेत्र को भी दो समय पानी मिलेगा। विकराल होती महोरिया क्षेत्र की जल समस्या को देखते हुये नगर निगम जबलपुर ने अब क्षेत्र की लाईनों को मिल्क स्कीम की नवनिर्मित