यात्रियों के लिए बुरी खबर, पंजाब और जम्मू से आने वाली 82 ट्रेनें रद्द
(जी.एन.एस) ता.29 अंबाला अंबाला में मेगा ब्लॉक के चलते वहां निकलने वाली 56 ट्रेनों को रद्द किया है। दरअसल उत्तर रेलवे के अमृतसर लुधियाना रेल सेक्शन पर जालंधर छावनी चहेड़ू स्टेशनों और अंबाला लुधियाना सेक्शन पर साधुगढ़ सराय बंजारा स्टेशनों के बीच सिमित उंचाई वाले सब-वे का निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण अंबाला से निकलने वाली 56 ट्रेनें रद्द की गई और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए