Home देश दिल्ही रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक...
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 463 स्थिर रिमोट कंट्रोल गन के लिए एडब्ल्यूईआईएल के साथ 1,752 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
(GNS),14 रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के लिए कुल 463 स्वदेशी निर्मित 12.7 मिमी स्थिर रिमोट कंट्रोल गन (एसआरसीजी) के निर्माण और आपूर्ति के लिए एडवांस्ड वेपन इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआईएल), कानपुर के साथ आज (14 फरवरी, 2024 को) एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अनुबंध की कुल लागत 1752.13 करोड़ रुपए है और इन बंदूकों के निर्माण में 85 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री