रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे लखनऊ
(जी.एन.एस) ता. 26नई दिल्ली/लखनऊरक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री सायं 04:30 बजे यहां स्थित अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वर्गीय प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल फाउंडेशन के उद्घाटन एवं समाज कार्य विभाग व्याख्यान कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।