लखनऊ:बापू भवन के आठवें तल पर निजी सविच ने खुद को मारी गोली
—लाईसेन्सी रिवाल्वर से मारी गोली पुलिस नही पता कर पाई कारण(जीएनएस)लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन के हुसैनगंज थाना क्षेत्र मे स्थित बापू भवन के आठवें तल पर बने अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दूबे के 51 वर्षीय निजी सचिव विशम्भर दयाल ने सोमवार की दोपहर करीब डेढ बजे आठवें तल पर स्थित कमरा नम्बर 825 मे अपनी लाईसेन्सी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिस समय विशम्भर