लखनऊ:बेटे की शराब के कारण हुई मृत्यु, सांसद कौशल किशोर ने देश को नशा मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली
( जीएनएस) लखनऊ। जवान शादीशुदा बेटे की नशे के कारण मृत्यु से दुखी मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने देश को नशा मुक्त करने की प्रतिज्ञा ले ली है। भावुक सांसद ने सोशल मीडियो पर एक पत्र जारी किया जिसमें उसने अपने पुत्र के प्रति मोह व उसे नशे से बाहर न ला पाने का मलाल साफ झलक रहा है। सांसद का पुत्र आकाश किशोर उर्फ जेबी महज 28