लखनऊ में शोहदों से परेशान छात्रा ने फांसी लगाई, नाराज लोगो का प्रदर्शन
लखनऊ। आलमबाग के भिलावां में शोहदों से परेशान 18 वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त वह घर पर अकेली थी। पिता का कहना है कि जब वह घर लौटे तो आरोपी युवक व उसके साथी उनके घर से भाग रहे थे। यह देख वह घर में दाखिल हुए तो शिवानी का शव फंदे से लटका था।घटना से उग्र लोगों ने भिलावां तिराहे पर