लातेहार में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की
(जी.एन.एस) ता. 30लातेहार झारखंड में लातेहार जिले के लातेहार-नवादा रोड पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के भड़गांव निवासी जीतन उरांव (40) अपनी पत्नी नागो देवी (35) के साथ बाइक से हुर गांव अपनी बेटी के ससुराल आए हुए थे। लौटने के क्रम में दंपति एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गए,