लावारिस हालात में झाड़ियों में रोती मिली बच्ची
(जी.एन.एस) ता 09 भदोही उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। यहां के गोपीगंज थाने के भिड़ींउरा गांव में गुरुवार की सुबह दो महीने की मासूम बेटी को झांड़ियों में मिली। बच्ची भूख से तड़प रही थी। रोने के आवाज सुनकर लोग पहुंचे और उसे वहां से उठाकर लाए। धीरज पांडेय ने बताया कि वह कहीं जा रहे थे। तभी उन्होंने झाड़ियों के पास से