लोकदल ने किया एससी-एसटी एक्ट ऐक्ट के खिलाफ भारत बंद का समर्थन
लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने एससी-एसटी एक्ट ऐक्ट के खिलाफ भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि लोकदल ने सर्व समाज के साथ शुरुआत से ही इस देश द्रोही कानून का विरोध किया था। देश को वोट की खातिर जातियों के नाम पर बाँटने वाली पार्टियों का चेहरा जग जाहिर हो गया। इस देश द्रोही कानून का विरोध विपक्ष ने भी वोट के लिए नहीं किया।