विहिप द्वारा हिन्दू राव अस्पताल में दी 4 सौ पीपीई किट
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कपिल खन्ना ने आज दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. अन्नू कपूर जी, महापौर उत्तरी दिल्ली सरदार अवतार सिंह जी, चेयरमैन स्टैंडिंग कमेटी जय प्रकाश (श्रच्), (कमिश्नर) एमसीडी वर्षा जोशी अतिरिक्ति आयुक्त रश्मी सिंह, डायरेक्टर हेल्थ एडमिनिस्टेशन अरविन्द यादव की मौजूदगी में कोरोना योद्धा टोली की रक्षार्थ 400 पीपीई किट भेंट कीं। चिकित्सा अधीक्षक डा. अनु कपूर ने कहा