शाहजहांपुर: 30 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद एक गिरफ्तार
—-एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिए। मुबारक अली (जी एन एस)शाहजहांपुर तीस लाख की अंग्रेजी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार DCM ट्रक पंजाब से गुवाहटी दवा लेकर जा रहा था तथा दवाओं के बीच मे शराब की पेटी छुपाकर रखी गयी थी । एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिलीप कुमार थानाध्यक्ष कलान ,उ0न0 मो0 आरिफ,उ.नि. ब्रह्मप्रकाश थाना कलान पुलिस टीम को