सजल सोनी को मिली राष्ट्रीय छात्रवृत्ति
जबलपुर। भारत सरकार के सांस्कृतिक रुाोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति हेतु मास्टर सजल सोनी को (कंठ-संगीत हेतु) छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी । ऐसे चयनित बच्चों को प्रति दो वर्ष तक प्रशिक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित राशि प्रदान की जाती है । जिसमें प्रशिक्षक को भी मानदेय प्रदत्त किया जाता है । यह छात्रवृत्ति त्रिवार्षिक मूल्यांकन में बच्चे की योग्यता साबित होने पर 20