Home देश युपी सात माह कुपोषित बच्चे का इलाज के लिए आंगनवाडी कार्यकत्री गुड़िया ने...

सात माह कुपोषित बच्चे का इलाज के लिए आंगनवाडी कार्यकत्री गुड़िया ने एनआरसी में भर्ती कराया

115
0
 जरवलरोड बहराइच । सात माह के कुपोषित बच्चे के इलाज के लिए क्षेत्रीय डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए । वहीं आंगनबाडी कार्यकत्री गुड़िया गौतम ने उस बच्चे को मां सहित जिला अस्पताल बहराइच में एनआरसी विभाग में भर्ती करवाकर समुचित इलाज की व्यवस्था करवाई। इस कार्य में उनकी सुपरवाइजर अंजलि सरोज का भी सहयोग रहा । कार्यकत्री गुड़िया गौतम ने बताया ग्रामसभा जतौरा निवासी रुफिया खातून पत्नी मोहम्मद अनीस
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field