सिविल डिफेन्स व उत्तर मध्य रेलवे ने संयुक्त रूप से आपदा फायर रेसक्यू का प्राथमिक प्रशिक्षण चलाया
प्रयागराज | आपदा फायर रेसक्यू का प्राथमिक प्रशिक्षण सिविल डिफेंस प्रयागराज डिवीज़न सिविल लाइन की से डिप्टी कट्रोलंर नरेन्द्र शर्मा वरिष्ठ ए डी सी राकेश कुमार तिवारी डिविजनल वार्डेन महेंद्र सक्सेना डिप्टी डि वार्डन रामजी पाण्डे प्रदीप कुमार मौर्य, प्रभारी सतपाल सिंह, उप प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन आपदा व उसके प्रकार, आपदा के समय के कार्ये, व रेलवे में होने वाली घटनाओं व विभिन्न एजेंसियों