सेना भर्ती : जवानी में ही दिखी बुढ़ापे जैसी थकान
(जी.एन.एस.) ता. 11 कानपुर। लगता है युवाओं के हौसले व ताकत पर जंग लगती जा रही है। वे चंद कदम दौडऩे के बाद हांफ जाते हैं। इसकी सच्चाई सेना भर्ती मेले में सामने आई, जिसे देखकर सैन्य अधिकारी भी हतप्रभ हैं। पहले चरण में सिर्फ 7.27 फीसद युवा ही सफल हो सके। देश सेवा का जज्बा लेकर 55 हजार अभ्यर्थी पहुंच थे, जिसमें चार हजार को ही आगे बढऩे का