स्थानीय युवाओं को मॉडलिंग का मौका देगा झारक्राफ्ट
(जी.एन.एस) ता.06 रांची झारखंड सिल्क, टेक्सटाइल एंड हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (झारक्राफ्ट) इस वर्ष 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे को नए तरीके से मनाने जा रहा है। इस अवसर पर हैंडलूम फैशन जतरा का आयोजन होगा और इसके लिए स्थानीय स्तर पर मॉडलों का चयन भी। झारक्राफ्ट की कोशिश है कि मॉडल झारखंड के ही हों और इन्हें स्टाइपेंड देने की भी बात कही गई। फिलहाल 25 हजार रुपये