स्वच्छ शहरों की रैकिंग में गिरा उदयपुर : 85 वीं रैंक से 137वीं पर पहुंचा
उदयपुर,(G.N.S)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के बुधवार को राष्ट्रपति ने परिणाम घोषित कर दिए। इस बार झीलों की नगरी उदयपुर स्वच्छ शहरों की रैकिंग में काफी पीछे चला गया है और टॉप 100 या टॉप 125 शहरों में भी अपनी जगह नहीं बना सका। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के घोषित परिणाम के तहत उदयपुर 137 वीं रैंक पर है और उसे 5000 में से 2642.79 नंबर मिले हैं। जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018