हरदोई: 15 गांवों में पौधरोपण के नाम पर हुए खेल पर पर्दा डालने की कोशिशें तेज मनरेगा उपायुक्त को नहीं मिले अहिरोरी के पौधरोपण संबंधी अभिलेख
हरदोई। अहिरोरी विकास खंड के 15 गांवों में पौधरोपण के नाम पर हुए खेल पर पर्दा डालने की कोशिशें तेज हो गईं हैं। संबंधित गांवों में तैनात सचिवों पर अभिलेखों में बैक डेट में हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उधर दूसरी ओर पौधरोपण से संबंधित अभिलेख मनरेगा उपायुक्त के सामने 28 नवंबर को प्रस्तुत नहीं किए गए।अहिरोरी में मनरेगा के तहत 15 गांवों में पौधरोपण का दावा