हिंसक और खूंखार जानवरों, पैने सिंग और तीखे नाखून वाले पशुओं, आधे और पूरे पागलों से इंसानों का डरना स्वाभाविक ही है किन्तु यदि इंसान दूसरे इंसान से डरने लग जाए तब यह समझ लेना चाहिए कि जिस इंसान से डर लगता है वह इंसान नहीं होकर हैवान है और किसी न किसी गलती से इंसानी खोल में पैदा होकर हमारे बीच आ धमका है। इस श्रेणी में बहुत से