अंग्रेज खिलाड़ी डिक्सन ने रोहिदास-दिप्सन से सतर्क रहने को कहा
(जी.एन.एस) ता. 30 इंग्लैंड टीम के मिडफील्डर एडम डिक्सन ने अपनी टीम को भारत के दिप्सन टर्की और अमित रोहिदास के खिलाफ रविवार को होने वाले हॉकी वल्र्ड लीग मैच में सतर्क रहने को कहा है। डिक्सन हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल)-2017 में विजेता टीम कलिंगा लांसर्स में इन दोनों के साथ खेले हैं। डिक्सन ने कहा कि मैं दिप्सन और अमित के साथ कलिंगा लांसर्स में खेला हूं। मैंने अपनी