अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना को मिले 409 अफसर
(जी.एन.एस) ता 09 देहरादून भारत माता तेरी कसम, तेरे रक्षक बनेंगे हम। आइएमए के इस गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे, तो लगा कि विशाल सागर उमड़ आया है। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हरेक शख्स के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे। इसके साथ ही भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 409 नौजवान