अकालियों के बाद अब बसपा हरियाणा में दस्तक देने को तैयार
(जी.एन.एस)ता.25 हरियाणा हरियाणा को एक सांसद और पांच विधायक दे चुकी बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में प्रभावी उपस्थिति दिखाने की तैयारी में है। कभी इनेलो के हमसफर रहे शिरोमणि अकाली दल के हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव लड़ने तथा विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने के एलान के बाद बसपा ने एकाएक अपनी सक्रियता बढ़ाई है। 1998 में दो दशक पहले बसपा और इनेलो का