अकाली नेता के बेटे ने दोस्तों संग मिलकर युवक की अंगुलियां काटी
(जी.एन.एस) ता. 02 लुधियाना पंजाब से बड़ी खबर, अकाली नेता पम्मा ओबराय के बेटे राजा ओबराय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की अंगुलियां काट दी। पीड़ित को घायलावस्था में छोड़कर आरोपी धमकियां देते मौके से फरार हो गए। अनुज को इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया है। वहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अनुज की शिकायत पर राजा ओबराय, बक्शीश, हंटर,