अक्षय ने नकल को लेकर कभी हतोत्साहित नहीं किया: विकल्प मेहता
(जी.एन.एस) ता.24 मुंबई ‘हाउसफुल 4’ के सुपरहिट गाने ‘शैतान का साला’ को रीक्रिएट करने के लिए अक्षय कुमार के लुकलाइक (समान दिखने वाले) विकल्प मेहता ने अपने यूट्यूब चैनल पर 14 लाख से ज्यादा व्यूज बटोरे हैं। विकल्म ने कहा कि 53 वर्षीय सुपरस्टार ने उन्हें उनकी नकल करने को लेकर कभी हतोत्साहित नहीं किया। विकल्म ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, मैं पिछले 10 सालों से अक्षय