अक्षय पात्र ने अच्छे से संभाली हिंगोनिया गोशाला
(जी.एन.एस) ता 25 जयपुर हिंगोनिया गोशाला को संभालने में नगर निगम के नाकारा साबित होने के बाद राज्य सरकार ने इसकी सार-संभाल का संपूर्ण जिम्मा अक्षयपात्र फाउंडेशन को दे दिया है। पहले छह माह के एमओयू के बाद अब नगर निगम की ओर से कानोता स्थित हिंगोनिया गौशाला को 19 साल के लिए रखरखाव के लिए दिया जा रहा है। अक्षय पात्र का एक्शन प्लान हिंगोनिया की दशा और दिशा