अखिलेश की मीटिंग में नहीं पहुंचे शिवपाल यादव और आजम खान
जीएनएस,ता 21 मार्च लखनऊ,। लगता है शिवपाल सिंह के साथ आजमखाॅ भी अखिलेश से काफी नाराज है। वैसे भी एक वीडियों जो वायरल हुआ है वह इस बाॅत का संकेत दे रहा है कि अखिलेश यादव द्वारा बसपा का सहारा लेने से आजमखाॅ तिलमिलाए हुए है। राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब राज्यसभा चुनाव में भी शिवपाल यादव अखिलेश के लिये मुसीबत बन सकते हैं। सपा और भाजपा की डिनर डिप्लोमैसी