अगर तीनों राज्यों में जीते तो होगा उत्तर पूर्व में विस्तार : बिसवा सरमा
(जी.एन.एस) ता. 03 नई दिल्ली हेमंत बिसवा सरमा ने कहा, अगर हम तीनों राज्यों में जीतते हैं तो हमारा उत्तर पूर्व में विस्तार पूरा होगा. उत्तर पूर्व में बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार हेमंत विस्वा सरमा का कहना है कि पार्टी ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में जीत की उम्मीद रखी है. उन्होंने कहा कि अगर हम त्रिपुरा में जीते और नागालैंड को वापस पाया, और मेघालय में सरकार बना ली