अगर पार्किग नही तो नही खरीद पाओंगे वाहन !
जीएनएस,ता 11 मार्च लखनऊ। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि वह वाहनों का पंजीकरण करने से पूर्व सुनिश्त करे कि वाहन खरीदने वाले के पास पार्किंग के लिए स्थान है या नहीं। कोर्ट ने सरकार को इस संबंध में तत्काल नियम बनाने का निर्देश है कि जब तक वाहन खरीदने वाले के पास अपने निवास स्थान पर पार्किंग के लिए जगह नहीं होगी तब तक उसके वाहन