अगर होगा आप का बकाया तो नही मिलेगा ओटीएस का लाभ
जीएनएस,ता 26 फरवरी लखनऊ। ओटीएस स्कीम का इंतजार कर रहे हजारों बिजली उपभोक्ताओं को इस बार तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि इस बार योजना लागू नहीं की जा रही है। उधर लेसा ने राजस्व वसूली का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। हर साल मार्च और अप्रैल में पावर कारपोरेशन ओटीएस यानी एकमुश्त समाधान योजना संचालित की करती थी। इस योजना में उपभोक्ता छूट पर बिल