अगले साल इस महीने तक शुरू होगी डायल 112 की सेवा
(जी.एन.एस) ता. 20 चंडीगढ़ हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा देशभर में डॉयल 100 के स्थान पर शुरू की गई डॉयल 112 की सेवा राज्य में 31 मार्च 2020 तक आरम्भ कर दी जाएगी। इससे संबंधित सभी दिक्कतों के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। विज ने वीरवार को चण्डीगढ़ में कहा कि डॉयल 112 की सेवा राज्य में 31 मार्च 2020 तक आरम्भ कर दी जाएगी।