अग्निकांड: मंडी में पूरा गांव जलकर हुआ राख, 119 लोग बेघर
(जी.एन.एस) ता. 31 मंडी हिमाचल में चुनावी तपिश के बीच मंडी के बालीचौकी में अचानक लगी आग में पूरा डाहर गांव ही जलकर राख हो गया है। भीषण अग्निकांड में 26 घर और 10 गौशालाएं राख के ढेर में तबदील हो गईं। दलित बस्ती में 23 परिवारों के 119 सदस्य बेघर हो गए हैं। करोड़ों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना