अजय देवगन की वजह से नहीं हुई मेरी शादी: तब्बू
(जी.एन.एस) ता.01 आपको अपने काम से ही इश्क हो गया है या आपकी ज़िन्दगी में भी कोई खास है? अगर आप पूछ रहे हैं कि कोई रोमांस की खिचड़ी पक रही है, तो मेरा जवाब ‘ना’ है। लेकिन अगर आप यह तो मानेंगी कि आप ईद का चांद से पार्टी ऐनिमल में बदल गई हैं? जब मैं यंग थी तब मुझे नहीं पता था कि क्या करना चाहिए और कहां