अजीत का डिप्टी सीएम बनना बताता है की शरद पवार तुस्सी ग्रेट हो….!
(जी.एन.एस) ता. 30 (प्रवीण घमंडे) क्या कीसी बागी को दुसरी सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद अपनी ही पार्टी की सरकार में भी डिप्टी सीएम बनने का राजनितिक सौभाग्य मिल सकता है….? इसका जवाब हां है और उस खुशनशीब नेता का नाम है मराठी मानूष अजीत पवार ….! महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।