अजेय वारियर-2007, श्वान से तलाश किया बम, सैनिकों ने की फायरिंग
(जी.एन.एस) ता 13 बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और ब्रिटेन के बीच चल रहे संयुक्त युद्धाभ्यास- अजेय वारियर 2017 के दौरान बुधवार को प्रशिक्षित श्वान द्वारा बम आदि की पहचान करने और खोजने का डेमोंस्ट्रेशन किया गया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि रेतीले धोरों में संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान पहले शारीरिक प्रशिक्षण एवं योगा किया गया। इसके बाद प्रशिक्षित श्वान के द्वारा बम इत्यादि