Home हिमाचल अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में बर्फीला तूफान, बीआरओ का गेट धराशायी

अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में बर्फीला तूफान, बीआरओ का गेट धराशायी

161
0
(जी.एन.एस) ता. 27मनालीरोहतांग दर्रे के उस पार अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में बीआरओ द्वारा तैयार गेट शनिवार सुबह बर्फीला तूफान चलने से धराशायी हो गया। लोहे व कंकरीट से बने इस गेट के गिरने से हालांकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन गेट के सड़क पर गिरने से मनाली-केलांग मार्ग अवरुद्ध हो गया। शनिवार सुबह से ही अटल टनल के दोनों ओर बर्फबारी हो रही है। नॉर्थ पोर्टल
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field